Breaking: J&K में मौसम विभाग का बारिश Alert! इन दिनों जमकर बरसेंगे बादल

Monday, Nov 03, 2025-01:23 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर ( रोशनी) :  जम्मू-कश्मीर में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूरे जम्मू कश्मीर में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन पर आंशिक प्रभाव पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 नवंबर को जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही, कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

 किसानों के लिए मौसम विभाग की सलाह

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे 3 और 4 नवंबर को अपनी कृषि गतिविधियां स्थगित रखें ताकि फसल या अन्य संभावित नुकसान से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News