Breaking : जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 5 जवान घायल, सुरक्षा बलों ने घेरा इलाका

Thursday, Oct 24, 2024-08:35 PM (IST)

बारामुला (मीर आफताब) : जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग के पास बोटा पाथरी गांव में सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद दो सैनिकों और सेना के दो कुलियों की मौत हो गई। इस बारे जानकारी देते एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज शाम नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक दल पर हमला किया।  सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है तथा आतंकियों का सुराग लगाया जा रहा है। 

अधिकारियों ने बताया है कि आतंकियों ने आज शाम सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें 2 जवान व 2 कुली नागरिक की मौत हो गई है, जबकि 2 जवान घायल हैं। जानकारी अनुसार आतंकी हमला गुलमर्ग में नागिन इलाके में सेना की गाड़ी पर हुआ है। सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी, जो कि नियंत्रण रेखा (LoC) से 5 किलोमीटर दूर है, तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया है। बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को गांदरबल जिले में भी आतंकियों ने बड़ा हमला किया था, जिसमें 6 बाहरी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News