Breaking : J&K में ACB की बड़ी कार्रवाई,  KAS अधिकारी के घर पड़ा छापा

Thursday, Jan 23, 2025-01:33 PM (IST)

अनंतनाग  ( मीर आफताब )  : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अग्निशमन सेवा घोटाले की जांच में अपना पहला छापा मारा, जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में सेवानिवृत्त KAS ( Kashmir Administrative Service)  अधिकारी Mohammad Yaqoob Dar के आवास को निशाना बनाया गया।

डार, दिवंगत अब वहाब डार के पुत्र हैं, जो पहले अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में अध्यक्ष (तकनीकी) और सहायक संभागीय अधिकारी (एडीओ) के पद पर कार्यरत थे।

ये भी पढ़ेंः J&K: मौसम में बड़ा बदलाव, तापमान में वृद्धि, क्या सर्दियों की हो जाएगी Tata Bye-Bye

एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी पुलिस स्टेशन सेंट्रल कश्मीर में दर्ज एफआईआर संख्या 01-2025 के संबंध में की गई। यह मामला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफएंडईएस) विभाग में फायरमैन/फायरमैन ड्राइवरों की चयन प्रक्रिया में की गई अनियमितताओं से जुड़ा है।

ACB की जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों में विभागीय भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष, तकनीकी समिति के सदस्य, एफएंडईएस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं, जो भर्ती प्रक्रिया से जुड़े रहे, मेसर्स एलएमईएस आईटी एलएलपी अपने मुख्य भागीदार महाराज कृष्ण वाली, लाभार्थी और अन्य के माध्यम से।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News