Breaking: कश्मीर को दहलाने की कोशिश... प्रसिद्ध झील पर अचानक मचा हड़कंप, पर्यटक व लोग डरे
Monday, Sep 22, 2025-02:11 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे अचनाक से हड़कंप मच गया और पर्यटकों सहित सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दरअसल यहां पर एक संदिग्ध वस्तु देखे जाने पर अचानक से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आ गई और एक सफेद गेंद जैसी दिखने वाली वस्तु को गंभीरता से लेते हुए आस पास सभी लोगों की सुरक्षा के लिए काम शुरू किया । जिसके बैद सतर्कता बरतते हुए नियंत्रित विस्फोट (Controlled Blast) के जरिए उस वस्तु को निष्क्रिय कर दिया गया।
यह घटना तब सामने आई जब झील के किनारे रोजाना की निगरानी के दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर एक सफेद गेंद जैसी दिखने वाली चीज पर पड़ी। शक होने पर पुलिस ने इलाके को तुरंत घेर लिया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया।
इसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए संदिग्ध वस्तु को नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अब अधिकारी उस वस्तु की जांच कर रहे हैं कि वह क्या थी और वहां कैसे पहुंची।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here