आतंकियों के श*व बरामद, सामने आया सेना का हैरानीजनक खुलासा
Saturday, Feb 01, 2025-12:32 PM (IST)
पुंछ : नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान वीरवार रात शुरू हुआ और यह लगभग 20 घंटे तक चला। मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का सदस्य माना जा रहा है। हालांकि, सेना ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार, वीरवार शाम को रखहवेली क्षेत्र में पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र से चार से पांच आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास किया गया, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान, सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। घटना के बाद, क्षेत्र में रातभर गोलीबारी जारी रही, और शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत दोनों आतंकियों के शव बरामद किए गए।
सेना को मौके से भारी मात्रा में हथियार और खाने-पीने का सामान भी मिला। एक अन्य आतंकी के घायल होने की खबर है, जिसकी तलाश जारी है। सूत्रों का दावा है कि इस आतंकी को एक अन्य द्वारा अपने कंधे पर उठा कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर भागते देखा गया।
मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम से जुड़ाव के चलते की गई है, जो हाल के दिनों में क्षेत्र में कई बार रेकी कर चुके थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here