J&K में बड़ा Action, आतंकियों से Connect 5 संदिग्ध गिरफ्तार
Wednesday, Feb 05, 2025-02:06 PM (IST)
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने मंगलवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद आतंकियों के संपर्क में रहने वाले पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्धों पर आरोप है कि वे जेलों में बंद आतंकियों को मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराने में शामिल थे, ताकि वे अपनी गतिविधियों को जारी रख सकें।
अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान यह पता चला कि कई बंदी आतंकियों ने न केवल कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों बल्कि सीमा पार स्थित आतंकियों के साथ भी संपर्क बनाए रखा है। इन सभी ने जेल में रहते हुए भी अपने साथियों को निर्देश देने के लिए मोबाइल का उपयोग किया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में Blast, मची अफरा-तफरी
इस मामले की जांच के क्रम में काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग की विभिन्न जेलों में सर्च ऑपरेशन किया। जिसमें कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। इसके बाद संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी की गई और आवश्यक सबूत इकट्ठा करने के बाद गिरफ्तारियां की गईं।
ये भी पढ़ेंः Jammu के गोलीकांड पर बड़ा खुलासा, Insta के इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का संबंध विभिन्न स्थानों से है, जिनमें दाऊदपोरा, कमरवारी, राजबाग, नथपोरा, कलूसा और बांडीपोर शामिल हैं। इनसे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसके इशारे पर काम कर रहे थे और किस प्रकार से इंटरनेट और दुरसंचार सेवाओं का दुरुपयोग किया जा रहा था। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियों की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here