PAK की हर साजिश पर सेना की नजर,  Search Operation में मिली बड़ी कामयाबी

Saturday, Feb 15, 2025-12:57 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : पाकिस्तान द्वारा आए दिन भारत के सीमा क्षेत्र में कोई न कोई साजिश रची जा रही। लेकिन भारतीय सैनिक भी सिर पर कफन बांधकर बैठे हैं और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना को एक बाद फिर सफलता मिली है। सेना ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया  कि उसने पुलिस के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बंदी मोहल्ला चन्नीपुरा पैन के सामान्य क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi भवन के पास अब मिलेगी नई सुविधा, Shrine Board ने लिया यह फैसला

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सेना की चिनार कोर ने लिखा, विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बंदी मोहल्ला, चन्नीपुरा पैन, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। पोस्ट में लिखा है कि तलाशी के दौरान 02 पिस्तौल, 04 पिस्तौल मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News