Amarnath Yatra 2024: टूटे 12 साल के Record,अब तक इतने शिव भक्त कर चुके गुफा के दर्शन
Wednesday, Aug 07, 2024-02:59 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : 12 साल बाद अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। तीर्थयात्रा के इतिहास में यह तीसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए हैं। इससे पहले साल 2011 में 6.36 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आए थे। अगले ही साल 2012 में 6.20 लाख शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी लगाई थी। मंगलवार को 2813 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इसके साथ ही अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5,00,105 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ेंः Breaking J&K: बंद हुआ ये मार्ग, खड्ड में पानी आने से फंसे कई वाहन, देखें तस्वीरें...
वहीं, 1873 तीर्थयात्रियों का 39वां जत्था यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से बालटाल के लिए रवाना हुआ। शाम को जत्था अपने गंतव्य पर पहुंच गया। यात्रा के दोनों रूटों से 75 लंगर कमेटियां वापस लौट आई हैं। अब लगभग 50 लंगर बचे हैं, जो यात्रा के अंत तक रहेंगे ताकि तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। गौरतलब है कि इस बार 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी, जो 19 अगस्त को राखी के दिन खत्म होगी।
ये भी पढ़ेंः एक नजर: आतंकी हमलों का ठिकाना बन रहा बसंतगढ़, J&K के इन इलाकों तक फैला है Network
ये भी पढ़ेंः Budha Amarnath Yatra: आज से शुरू होगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम