Jammu में थार सवार युवक की हत्या पर ADGP और DIG का बयान, दिया यह Update

Tuesday, Jan 21, 2025-06:01 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू में आज एक बड़ी वारदात हुई है। जीवल चौक में सरेआम एक थार सवार युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुमित जंडियाल निवासी विजयपुर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः Big Breaking : Jammu में हुई मूसेवाला ह/त्याकांड जैसी वारदात, इस Gang ने ली जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार मृतक सुमित की हत्या को लेकर ए.डी.जी.पी. जम्मू आनंद जैन ने रिपोर्टरों को बताया कि सुमित की हत्या उसके राइवल गैंग ने की है। उन्होंने अपने साथी की मौत का बदला लेने के लिए सुमित को मौत के घाट उतारा। इस हत्या का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उनके और उनकी पुलिस टीम द्वारा जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा और उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Jammu में दोहराया गया मूसेवाला कांड, Main चौक के बीचों-बीच थार सवार युवक को गोलियों से भूना

वहीं डी.आई.जी. जम्मू-सांबा कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा ने कहा कि जीवल चौक में हुई वारदात 2 गैंग की आपसी रंजिश के कारण हुई है। इस वारदात का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News