Jammu में घने कोहरे का कहर, Visibility न के बराबर, जानें आगे का हाल

Wednesday, Jan 08, 2025-02:51 PM (IST)

जम्मू: जम्मू और सांबा जिला मंगलवार को सुबह व शाम को घने कोहरे के आगोश में रहा। आलम तो यह था कि सड़कों पर विजिबिलटी काफी कम होने के कारण वाहन चालक परेशान रहे और वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। इस वजह से जाम की ​स्थिति भी बनी रही।

यह भी पढ़ेंः Delhi से सीधे Kashmir! इस दिन पटरी पर दौड़ेगी Katra-Srinagar ट्रेन, PM Modi करेंगे उद्घाटन

वहीं दूसरी ओर स्कूली ​शिक्षा निदेशालय के तहत जम्मू और सांबा में सर्दी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल गए। कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच खुले स्कूलों में पहले दिन विद्या​​​र्थियों की हाजिरी कम रही। कोहरे को देखते हुए लोग खास तौर से अ​भिभावक स्कूली ​शिक्षा निदेशालय से सर्दी की छुट्टियां कुछ दिन और बढ़ाने की मांग भी करने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः J&K के लोगों के लिए Good News, इस जिले से जल्द चलेगी Train

जम्मू व सांबा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह व दोपहर तक वाहन चालक लाइट ऑन करके आगे बढ़ते दिखे। हालांकि दोपहर को कुछ समय के लिए धूप भी ​​खिली लेकिन शाम को एक बार फिर कोहरा छा गया। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार जम्मू में अगले कुछ दिनों तक मौसम तो साफ रहेगा लेकिन कोहरे की वजह से लोगों की परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः आतंकी हैंडलर पर J&K पुलिस का सख्त एक्शन, Pak में छिपा बैठा है आरोपी

मंगलवार सुबह एक बार फिर घने कोहरे व शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह कोहरा इतना घना था कि हाईवे सहित लिंक मार्गों पर चलने वाले वाहनों को अपनी हैडलाइट चलाकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा। हालांकि दोपहर के बाद सूर्यदेव के दर्शन भी हुए, लेकिन शीतलहर का प्रकोप जारी था। इसके चलते लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। वहीं कई लोगों ने आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। शाम के बाद भी कोहरा छाना शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ेंः Firing से दहला Jammu का यह इलाका, मची अफरा-तफरी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News