Firing से दहला Jammu का यह इलाका, मची अफरा-तफरी
Wednesday, Jan 08, 2025-12:08 PM (IST)
जम्मू: सतवारी के बब्लीयाना क्षेत्र में मंगलवार को विवाद के चलते चली गोली चली। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इतना ही नहीं दो युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला भी किया गया जिससे वे घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से गांधी नगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः J&K : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, आगे और भी बिगड़ेगा मौसम
जानकारी के अनुसार जी.एम.सी. अस्पताल में उपचाराधीनों की पहचान चंदन वजीर (20) निवासी बललीयाना व जास राज (22) निवासी त्रिकुटा नगर के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि जास राज को गोली लगी है। गोली व तेजधार हथियार किसने चलाए, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here