जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, ग्रेनेड हमले में 8 जवान घायल
Sunday, Jan 18, 2026-11:30 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी और घने जंगलों वाले इलाके में रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली, जिसके बाद शाम को गोलीबारी थमी।
जानकारी के मुताबिक, सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम दिया है। यह ऑपरेशन दोपहर के समय उस वक्त शुरू हुआ, जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम चतरू के उत्तर-पूर्व में स्थित सॉन्नार इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी।
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से हो गया। आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और घेराबंदी तोड़ने के लिए ग्रेनेड भी फेंके। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े बताए जा रहे हैं और इनकी संख्या 2 से 3 के बीच है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों ने इलाके में घेराबंदी और सख्त कर दी है।
इस मुठभेड़ में घायल हुए 8 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकांश जवान ग्रेनेड के छर्रे लगने से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन में ड्रोन, आधुनिक निगरानी उपकरण और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि इस साल जम्मू क्षेत्र में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 7 और 13 जनवरी को कठुआ जिले के बिलावर इलाके के जंगलों में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। वहीं, पिछले साल दिसंबर में उधमपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था।
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे जम्मू क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। खुफिया इनपुट्स के मद्देनज़र आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए आतंक-रोधी अभियानों को और तेज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
