रामगढ़ तहसील में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

3/27/2024 7:51:51 PM

रामगढ़: सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ तहसील में एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी किसी काम के लिए रिश्वत मांग रहा था और इसकी शिकायत जम्मू ए.सी.बी. को दी गई। उसके बाद ए.सी.बी. ने पूरा जाल बिछाकर इस पटवारी को मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े जाने के बाद पटवारी को ए.सी.बी. की टीम अपने साथ जम्मू ले गई और आगे जांच चल रही है। वहीं जिसने शिकायत की है वह सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ का ही रहने वाला है। अभी खुलासा नहीं हुआ है कि पटवारी रिश्वत क्यों मांग रहा था।

ये भी पढ़ेंः- बस में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर, ट्रांसपोर्टरों की इलेक्ट्रिक बसों के चलते पूरे प्रदेश में चक्का जाम की घोषणा

पटवारी विजयपुर का रहने वाला है और इस समय रामगढ़ में तैनात था। लोगों ने बताया कि पटवारी के पास कथित रूप से अरबों रुपए की संपत्ति है जोकि जांच का विषय भी बना हुआ है कि इतनी संपत्ति होने के बावजूद पटवारी इस हैंडीकैप्ड व्यक्ति से रिश्वत क्यों ले रहा था। वहीं गण्यमान्य लोगों ने कहा कि ऐसे पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News