खेत में मिला विस्फोटक, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

3/6/2024 6:49:38 PM

हीरानगर: जम्मू संभाग के जिला कठुआ के हीरानगर सैक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटे गांव पंजगराई में मंगलवार सुबह विस्फोटक सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई । विस्फोटक सामग्री एक लिफाफे में बांधकर बोरी में रखी गई थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को लोगों ने सूचना दी कि खेत में प्लास्टिक की संदिग्ध बोरी पड़ी है, इसके बाद डी.एस.पी. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच, डी.एस.पी. ऑप्रेशन तिलक राज भारद्वाज, थाना प्रभारी अरुण कौल, बी.एस.एफ. की 161 बटालियन के कमांडैंट सुरेंद्र कुमार तथा सेना की 158 टी.ए. के अधिकारी तथा जवान मौके पर पहुंचे व उक्त बोरी को कब्जे में लिया जिसमें से 250 ग्राम विस्फोटक बरामद हुआ।

यह विस्फोटक किसानों ने जंगली जानवरों को डराने के लिए रखा हुआ था क्योंकि आए दिन ये जंगली जानवर उनकी फसल को खराब कर देते हैं। इसके बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया। बता दें यह इलाका अंतर्राष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जम्मू-पठानकोट हाईवे से इस इलाके की दूरी अधिक नहीं है। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- बिना चालक ट्रेन दौड़ने का मामलाः ड्राइवर के बाद एस.एम. भी बर्खास्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News