Highway पर खड़े ट्रक से मिला शव, पुलिस अधिकारी मौके पर, जांच शुरू

Wednesday, Apr 10, 2024-04:09 PM (IST)

सांबा ( अजय) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के बाड़ियां इलाके में हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक में से व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी के अनुसार यह शव ट्रक ड्राइवर का है जो कि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। जब सांबा पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर के घर वालों से संपर्क किया और ड्राइवर के शव को जिला अस्पताल भेजा। ट्रक ड्राइवर की पहचान संजय कुमार निवासी रामनगर के तौर पर हुई है जोकि फिलहाल मलिक मार्केट जम्मू में रहता था। सांबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi in J&K: कठुआ में जमकर गरजे CM Yogi,कहा-पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान देता है सफाई

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने रात के समय सड़क किनारे ट्रक लगाया था और सुबह कोई भी हलचल नहीं होने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच में जुट गई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News