पानी के लिए हाहाकार! लोगों ने दी इस Highway को जाम करने की Warning

Friday, Apr 18, 2025-05:39 PM (IST)

रामकोट: कठुआ जिले के रामकोट की पंचायत अगली धर में 3 दिनों से लाइट न होने के चलते पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद पड़ी है। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की नाकामी के चलते पिछले तीन दिन से लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है जिससे वे काफी परेशान हैं। इसी संबंध में लोगों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी समस्या के समाधान करने की मांग की है लेकिन जल शक्ति विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ेंः Students के लिए Good News, शिक्षा विभाग ने दिया यह तोहफा

इस बारे में जानकारी देते पूर्व महिला सरपंच ने बताया कि समस्या बताने के बावजूद भी अधिकारियों के कानों में कोई जूं तक नहीं रेंगी। पूर्व महिला सरपंच ने बिजली विभाग से उचित मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बिजली को ठीक किया जाए ताकि इलाके में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई शुरू की जा सके। लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिनों से लगातार पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ रहा है जिसे लेकर आज लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir पुलिस का एक्शन! खतरनाक अपराधी गिरफ्तार

वहीं लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कल तक पंचायत अगली धार में अगर स्वच्छ पेयजल लोगों को नहीं मिलता तो वह रामकोट हाईवे को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News