लोगों के लिए मिसाल बन रहे सुजाना गांव के युवा, कर रहे नेक काम

3/31/2024 1:35:58 PM

सांबा (अजय) : जिला पुलिस द्वारा पशु तस्करों से सैंकड़ों गऊओं को मुक्त करवाया गया है। गौरतलब है कि इन गऊओं के रहन-सहन व चारे को लेकर प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला सांबा के घगवाल पुलिस स्टेशन में बनी हुई गोशाला में मदद के लिए बहुत सारे लोग‌ आगे आए हैं। यहां पर गौ सेवा की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

ये भी पढ़ेंः- Katra News:कटड़ा में इन वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

 जानकारी मिली है कि सांबा जिला के Border के गांव सुजाना के युवाओं द्वारा गऊओं की निःस्वार्थ भाव से  सेवा की जा रही है। जो कि मानवता के लिए  मिसाल साबित हो रही  है। इन युवाओं द्वारा पशु तस्करों से पकड़े गए सैकड़ों पशुओं के लिए चारे की जरूरत को श्रद्धा भाव के साथ पूरा किया जा रहा है।  ये युवा अपने गांवों से चारा लेकर पुलिस स्टेशन में बनी गोशाला में पशुओं को चारा  लेकर आते हैं और गऊओं को डालते हैं।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News