पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की जब्त, गिरफ्तार

4/27/2024 7:40:18 PM

डोडा : शराब तस्करों, नशा तस्करों और अन्य अपराधियों पर शिकंजा कसने के अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुंदोह के दाराई इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के निर्माण के संबंध में एक विशेष सूचना के आधार पर, एस.डी.पी.ओ. राजकुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने इकबाद पुत्र जमाद निवासी दाराई तहसील गंडोह के घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान 40 लीटर लाहन 05 लीटर अवैध शराब और उपकरण मौके से बरामद किए गए। इस संबंध में, इलाके के पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं के तहत मामला एफ.आई.आर. नंबर 36/2024 दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ेंः खराब मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सरकार से लगाई मदद की गुहार

डोडा पुलिस ने शराब तस्करों, मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है और आम जनता से पुलिस को सहयोग करने और सहायता करने की अपील दोहराई है ताकि मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब का निर्माण/बिक्री और अन्य अपराध संबंधी गतिविधियों को समाज से जड़ से खत्म किया जा सके और अपराध मुक्त माहौल बनाया जा सके।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News