कनैक्शन कटने से बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

4/1/2024 7:18:33 PM

जम्मू: जम्मू शहर में बिजली विभाग द्वारा कनैक्शन काटे जाने के विरोध में मिशन स्टेटहुड ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील डिंपल ने प्रशासन को सभी कनैक्शन बहाल करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। 

ये भी पढ़ेंः- Udhampur:प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस व अन्य चार्जिज वसूले का मामला

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई वार्डों में कई घरों की बिजली काट दी है। बिल जमा करने के बाद भी कई दिनों तक लाइट बहाल नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं को कोई कागजी बिल, रसीद नहीं दी जा रही है। डिंपल ने आरोप लगाया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से चल रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। डिंपल ने कहा कि गरीब परिवारों के पास साधारण मोबाइल हैं, जिन पर कोई ऐप उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड व्यवस्था से दैनिक मजदूरों को परेशानी हो रही है क्योंकि वे ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा पा रहे हैं जिसमें चलते उनके कनैक्शन काट दिए गए हैं। डिंपल ने प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर के लोगों को 500 यूनिट बिजली और पीने का पानी मुफ्त देने की मांग की। इस अवसर पर राजू कुमार, अशोक खन्ना, मुकेश, राकेश, देव राज, राजेन्द्र, तरसेम कुमार, अशोक कुमार व अन्य उपस्थित थे।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News