पानी के लिए तरस रहे जम्मू के इस इलाके के लोग, गंदा पानी पीने को हो रहे मजबूर

3/22/2024 2:23:34 PM

अखनूर( रोहित मिश्रा): गांव कोडेवाला प्रवासी शिविर (गुरहा जागीर) के निवासी पिछले दो वर्षों से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब है कि यहां पर लगाया गया नया ट्यूबवैल काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूबवैल के न काम करने के कारण लोग प्रदूषित पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं। साथ ही पीने वाला पानी उपलब्ध न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। कई बार तो उन्हें गंदा पानी पी कर रहना पड़ता है या फिर पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। 

ये भी पढ़ेंः- J&K  में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिए कई नेता

जलशक्ति जेके सब-डिवीजन अखनूर मुद्दे को सुलझाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है और कर्तव्यों के पालन में लापरवाही बरत रहा है। गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है अगर पानी का मसला हल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग की होगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News