जोजिला दर्रे पर मौसम की पहली बर्फबारी, समय से पहले हुए Snowfall से जनजीवन प्रभावित

Thursday, Sep 04, 2025-11:31 AM (IST)

जोजिला (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में हो रही बारिश ने एक ओर जहां आम लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई है।

दूसरी ओर श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला दर्रे के आसपास के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे सुरम्य घाटी मानो मनोरम शीतकालीन दृश्य में बदल गई। इस बीच क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इस बीच बीकन के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे पर अपनी मशीनरी पहले ही तैनात कर दी है ताकि लद्दाख राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को बर्फबारी के कारण होने वाली फिसलन से किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि कल जोजिला दर्रे के उस पार मिनी मार्ग में भी साल की पहली बर्फबारी हुई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kalash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News