जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों ने सरकार से की यह मांग
Friday, Sep 05, 2025-05:14 PM (IST)

शोपियां (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है और ज़मीनी आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कई दिनों से बंद पड़ा है, जबकि ऐतिहासिक मुगल रोड भी भूस्खलन और कीचड़ गिरने के कारण ठप हो गया है।
इन बंद रास्तों का सबसे ज़्यादा असर कश्मीर के फल उत्पादकों पर पड़ा है। सेब, नाशपाती और बबगोशा से भरे ट्रक, जो अलग-अलग राज्यों की मंडियों के लिए रवाना किए गए थे, वे मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें वापस घाटी लौटना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि लाखों रुपये का फल सड़कर बर्बाद हो गया और किसान मायूस हो गए।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले जो की फलों की खेती का मुख्य केंद्र है, के किसानों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि हफ़्तों की मेहनत और खर्च पानी में चला गया। यदि सरकार ने तुरंत नेशनल हाईवे और मुगल रोड को बहाल नहीं किया, तो फल उद्योग को अपूरणीय नुकसान होगा। किसानों ने यह भी मांग की है कि जैसे ही सड़कें खुलें, फलों से भरे ट्रकों को प्राथमिकता दी जाए ताकि समय पर फल बाहर की मंडियों तक पहुंच सकें।
किसानों ने सरकार की मुगल रोड पर लगाई गई पाबंदियों की भी आलोचना की। उनका कहना है कि जब यह सड़क खुली भी रहती थी, तब भी केवल छोटे छह-टायर वाहनों को इजाज़त दी जाती थी, जबकि बड़े ट्रकों को रोका जाता था। इससे यह वैकल्पिक रास्ता हमारे लिए किसी काम का नहीं रहा।
शोपियां फ़्रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ़ ने कहा कि इन जीवन रेखाओं के बंद होने से फल उत्पादकों की कमर टूट गई है। हम सरकार से अपील करते हैं कि तुरंत कदम उठाकर फलों की ढुलाई सुनिश्चित की जाए ताकि हमारी फसल बच सके। वहीं, व्यापारी अर्हान ने कहा कि फल उद्योग पहले ही कम दामों से जूझ रहा है। अब सड़कों का बंद होना और फलों का खराब होना किसानों की रोज़ी-रोटी को तबाह कर देगा।
गौरतलब है कि लगातार बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर की कई और अहम सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को गहरी चोट लगी है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द राहत उपाय किए जाएं और उनकी मेहनत से उगाई गई फसल सही समय पर बाज़ार तक पहुंच सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here