बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची महबूबा मुफ्ती, CM उमर अब्दुल्ला से की यह अपील

Friday, Sep 05, 2025-08:42 PM (IST)

अनंतनाग (मीर अफताब): पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में अनंतनाग, जबलीपोरा फल मंडी और बिजबेहरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से केंद्र सरकार से यह सवाल पूछने की अपील की है कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत झेलम नदी के लिए भेजे गए 1,630 करोड़ रुपये अब तक क्यों खर्च नहीं किए गए। उन्होंने यह भी पूछा कि झेलम और तवी नदियों के पुनर्वास के लिए विश्व बैंक से लिए गए 1,500 करोड़ रुपये का क्या हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य बहुत तेजी से शुरू किया जाना चाहिए, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मदद मिल सके और उनके जीवन में सामान्यता लौट सके। उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि पानी के स्तर को नियंत्रित करने और भविष्य में ऐसे संकट से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News