चिट्टे के कारोबार एवं तेल की कालाबाजारी के खिलाफ सामने आए युवा

Wednesday, Jun 26, 2024-10:47 AM (IST)

जम्मू: त्रिकुटा नगर, मराठी मोहल्ले की बस्ती में 2 दिन पहले लगी भीषण आग के दौरान बस्ती में हो रही पैट्रोल-डीजल की कालाबाजारी ने सुरक्षा व्यवस्था की जहां पौल खोल कर रख दी थी। वहीं मंगलवार को स्थानीय लोग विशेषकर युवा सड़कों पर उतर आए और आरोप लगाए कि मराठा मोहल्ला में चिट्टे व गांजे के कारोबार के साथ पैट्रोल की चोरी व कालाबाजारी जारी है। युवाओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा : बेस कैंप एंट्रेंस पर लगाए गए स्पेशल सिक्योरिटी फ्रेम डोर्स

स्थानीय युवाओं ने कहा कि पहले उनके मौहल्ले से मादक पदार्थ तस्कर और नशे के आदि मराठी मोहल्ले में नशे का खुला कारोबार करते थे। इसके बाद उन्होंने मौहल्ले की दीवार (रास्ते) को बंद कर दिया था। इसके बाद यह नशा तस्कर ट्रांजिट कैंप से निकल कर मराठा मोहल्ले में आकर नशा लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में देसी शराब भी अवैध रूप से बेची जाती है। युवाओं ने कहा कि जम्मू पुलिस का दावा है कि नशे को रोकने के लिए पुलिस का साथ दो, तो आज युवा सामने आए हैं। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा ताकि नशे को क्षेत्र से खत्म किया जा सके। उन्होंने मांग की है कि त्रिकुटा नगर जैसे पॉश क्षेत्र में बनी अवैध बस्तियों को हटाकर यहां पर पार्क बनाने चाहिए।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News