J&K: जंगम क्रॉसिंग पर खौफनाक मंजर, बिस्किट देने आए ''दोस्त'' बने लुटेरे, फिर...

Sunday, Dec 21, 2025-08:25 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (रितेश) : जम्मू-कश्मीर की बारामूला पुलिस ने ठगी और लूट की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख रुपए की नकदी और 17 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई 2 कारें भी जब्त की गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर को पुलिस थाना पाटन में फरकान अकबर निवासी पुलवामा ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने साथी सुलेमान भट्ट के साथ सोने के बिस्किट बेचने के नाम पर ठगी का शिकार हुए। आरोपियों ने पहले 1 लाख एडवांस लिया और बाद में सोना देने के लिए जंगम क्रॉसिंग पर बुलाया। वहां आरोपियों ने जबरन बाकी नकदी छीन ली, शिकायतकर्ताओं को धमकाया और मौके से फरार हो गए। इस तरह आरोपियों ने कुल 7 लाख की ठगी और लूट को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस थाना पाटन में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिनसे 6 लाख की नकदी और 17 नकली सोने के सिक्के बरामद किए गए। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार (यू.पी.65एफ.टी-7605) और मारुति इग्निस (जे.के05पी-3743) को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके गैंग का चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ठगों से सावधान रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News