Jammu में सुबह-सुबह तोड़फोड़, बिल्डिंग मालिक ने लगाए आरोप
Saturday, Apr 19, 2025-03:54 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में जेडीए डिपार्टमेंट द्वारा चलाई गई एक ड्राइव में आज सुबह 7:30 बजे बेली चरणा एरिया में बनी एक छोटी बिल्डिंग को JDA द्वारा डिमोलिश कर दिया गया। JDA डिपार्मेंट का कहना है कि यह बिल्डिंग अवैध जगह पर बनी हुई थी जिसके चलते उन्होंने आज इस बिल्डिंग को डिमोलिश कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Jammu में बिगड़ सकते हैं हालात, High Alert जारी
वहीं दूसरी और बिल्डिंग के ओनर का कहना है कि बगैर नोटिस किए ही सुबह डिपार्टमेंट ने अपनी ड्राइव को शुरू कर दिया और तोड़फोड़ करना शुरू हो गए। उन्होंने अपील की है की 1990 से उनके जगह मेरे पास थी, उनका मकान यहां बना हुआ था और बिना नोटिस ही इसको तोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Heavy Rain : आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here