क्या विधानसभा सत्र में पहुंचेंगे MLA Mehraj Malik? जानें क्या बोले स्पीकर Abdul Rahim Rather
Friday, Jan 23, 2026-08:16 PM (IST)
जम्मू (संजीव): 2 फरवरी 2026 से जम्मू-कश्मीर में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में पब्लिक सेफ्टी के तहत जेल में बंद डोडा विधानसभा क्षेत्र के MLA Mehraj Malik के सत्र में भाग लेने पर संशय ( Doubt ) कायम हैं। हालांकि इस मामले में विधानसभा सचिवालय की तरफ से जेल प्रबंधन को सूचित किया जा चुका है।
विधानसभा Speaker Abdul Rahim Rather के अनुसार पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जेल में बंद MLA Mehraj Malik को बजट सत्र बारे सूचित करने के लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से जेल प्रबंधन को बताया जा चुका है। उनका कहना है कि विधायक MLA Mehraj Malik के बजट सत्र में हिस्सा लेने का मामला अदालत की मंजूरी पर निर्भर करता है। इसके लिए मेहराज मलिक ने अदालत में आवेदन किया हुआ है या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि डोडा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक मेराज मलिक पर सितम्बर 2025 में डोडा के जिला उपायुक्त द्वारा पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया था।
तब से विधायक मेराज मलिक कठुआ जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय हैं कि अगर विधानसभा के बजट सत्र के इस बार हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। बजट सत्र से पहले ही सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री Omar Abdullah और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के बीच शब्दवाण का सिलसिला शुरू हो चुका है। सत्तापक्ष और विपक्ष दौनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने का काम जोरशोर के साथ कर रहे हैं। ऐसे में साफ हैं कि बजट सत्र इस बार आसान रहना वाला नहीं हैं।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के लिए कार्यशाला कल
विधानसभा के बजट सत्र को भारतीय जनता पार्टी किस कद्र गंभीरता से ले रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी की तरफ से 24 जनवरी को जम्मू कन्वेंशन सेंटर में विधायकों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा का कहना है कि विधानसभा के बजट सत्र के अलावा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यशाला में विधायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
