LOC के पास दिखा भूरा भालू, वन्यजीव अधिकारियों ने पकड़ा

Friday, Jun 14, 2024-11:33 AM (IST)

गुरेज(मीर आफताब) : वन्यजीव अधिकारियों ने आज उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज घाटी के दावर इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भूरे भालू को सफलतापूर्वक पकड़ा।यह पकड़ इस क्षेत्र में संरक्षण प्रयासों के समर्पण को दर्शाती है, जिससे स्थानीय समुदाय और भालू दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में नया आतंकी खतरा, 17 साल बाद तरल विस्फोटक की वापसी

गौरतलब है कि भूरे भालू घाटी के इकोस्सिटम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भालू की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए मानवीय पकड़ तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। यह सफल ऑपरेशन मनुष्यों और वन्यजीवों के बीच एक समान मौजूदगी को दर्शानता है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News