पाकिस्तान की फिर एक गंदी चाल... Drones से भारत में घुसपैठ की कोशिश, पढें...
Monday, Aug 25, 2025-11:46 AM (IST)

मेंढर ( पुंछ ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए लगभग आधा दर्जन ड्रोन मंडराते देखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात 9.15 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लंगोटे और गुरसाई नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी गई।
उन्होंने बताया कि ड्रोन, जिन्हें निगरानी के लिए लॉन्च किया गया माना जा रहा है, बहुत ऊंचाई पर उड़ते देखे गए और 5 मिनट के भीतर ही पाकिस्तान की सीमा में वापस लौट गए।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह होते ही उन कई इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई जहां ड्रोन की गतिविधि देखी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीले पदार्थ हवाई मार्ग से न गिराए जा रहे हों।
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और मादक पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का उपयोग सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसी के अनुरूप पुलिस ने पिछले वर्ष फरवरी में ड्रोन देखे जाने की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here