जंगली जानवर ने फैलाई इलाके में दहशत,  2 पर किया जानलेवा हमला

Sunday, Oct 06, 2024-06:37 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : रविवार दोपहर जिले की सुरनकोट तहसील के फजलाबाद क्षेत्र में जंगली रीछ द्वारा दो लोगों को घायल कर दिया गया है। भालू द्वारा किए गए हमले में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार हेतु उपजिला अस्पताल सुरनकोट में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं भालू के हमले के बाद जहां स्थानीय निवासियों में दहशत एवं तनाव का माहौल बन गया है वहीं स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति गुस्सा है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर में 2 चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 6 बाइक व नकदी बरामद

जानकारी के अनुसार रविवार को फजलाबाद क्षेत्र में लगभग 80वर्षीय तालिब हुस्सैन तथा जरीना अखतर घर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर हमला कर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं पीड़ितों की चीख पुकार सुन आस-पास के लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और रीछ के शिकंजे से दोनों को छुड़ाकर उपचार हेतु उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News