Rajouri में मौसम की मार... खानाबदोश परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Thursday, Apr 17, 2025-07:52 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार देर रात मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया। जिले के पहाड़ी इलाकों में हुई तेज गरज और चमक के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक खानाबदोश परिवार की लगभग 50 भेड़-बकरियां आसमानी बिजली की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गईं।

घटना त्रेरु महको गल्ला गांव के रहने वाले मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद इसराइल के साथ पेश आई, जो अपने मवेशियों को लेकर ढोक की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी करीब 50 भेड़-बकरियां मौके पर ही दम तोड़ गईं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Poonch में आंधी तूफान का स्कूल पर कहर, बाल-बाल बची बच्चों की जान

हादसे से आहत मोहम्मद इकबाल ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह नुकसान उनके लिए जीवनयापन का एकमात्र सहारा छिन जाने जैसा है।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे प्रभावित खानाबदोश परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए ताकि वे दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News