जम्मू कश्मीर में मौसम को लेकर अलर्ट जारी, इस इलाके में भारी बारिश व तेज हवाओं की चेतावनी

Friday, Apr 18, 2025-11:35 PM (IST)

राजौरी : मौसम के बदले मिजाज को देखते जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें उक्त क्षेत्र में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। 

मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी मौसम परामर्श के अनुसार, 18 से 20 अप्रैल तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज़ हवाएं (40-70 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल की रात को मौसम की गतिविधि अपने चरम पर रहने की संभावना है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। जिला राजौरी में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और चेतावनी अवधि के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News