बरसात ने खोली जम्मू के इस अस्पताल की पोल, बारिश के पानी में डूबे वॉर्ड
Tuesday, Aug 06, 2024-11:11 AM (IST)
कठुआ(लोकेश): हीरानगर अस्पताल में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। नालियों के आगे से बंद होने के कारण अस्पताल परिसर में पानी भर गया है। इससे मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों को लेकर जारी हुआ Update, इस महीने होंगे Elections
नगर निगम की लापरवाही के चलते नालियों की सफाई नहीं होने के कारण हर साल बारिश के मौसम में हीरानगर अस्पताल में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस बार भी पिछले कई वर्षों की तरह नालियों के बंद होने से बारिश का पानी अस्पताल परिसर में जमा हो गया। अस्पताल में जलभराव के कारण मरीजों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों को डाक्टरों को देखने में समस्या हो रही है, जबकि अंदर मौजूद मरीजों और स्टाफ को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। पानी के भराव से अस्पताल के वार्ड और इमरजेंसी क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : इस जिले में आई बाढ़, दर्शन करने आए भक्त फंसे
हर साल बरसात के मौसम में हीरानगर अस्पताल में जलभराव की समस्या को देखते हुए यह आवश्यक है कि नगर निगम और प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें। इससे न केवल मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को राहत मिलेगी, बल्कि गंभीर परिस्थितियों में जान-माल की हानि से भी बचा जा सकेगा।