Jammu : भीषण गर्मी में वाटर ATM बने शो पीस, अब कैसे बुझेगी प्यास ?

5/8/2024 4:03:22 PM

 जम्मू : शहर में लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाने के लिए वाटर एटीएम स्थापित किए गए थे, मगर काम कुछ एक ही कर रहे हैं, अधिकतर शोपीस बने हुए हैं। मौके के हालात ये हैं कि कहीं वाटर एटीएम को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला तो कहीं पर पानी की सप्लाई नहीं लगी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर भर में करीब 22 जगह पर ऐसे एटीएम लगाए जा चुके हैं। एटीएम लगाने का काम बीते साल फरवरी माह में शुरू हुआ था जो दिसंबर में काम पूरा किया गया। 

ये भी पढे़ंः Terrorist Attack : वायुसेना के काफिले पर हमला मामले में कोई सुराग नहीं, तलाशी अभियान तेज

ये भी पढ़ेंः  Kashmir: श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखे भालू, लोगों में दहशत

अब हालात ये हैं कि गर्मी बढ़ रही है लोगों को प्यास गंदे वाटर कूलर के पानी से बुझानी पड़ रही है। 22 लाख का खर्चा इन एटीएम पर हो चुका है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सुंदर और जनता की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन उन पर प्रशासन द्वारा बाद में ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके चलते लोगों की गाढ़ी कमाई के टैक्स का पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि जम्मू में मई माह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन यह एटीएम सिर्फ दिखावे के लिए रखे गए हैं जम्मू के भीड़भाड़ वाले इलाके बस स्टैंड मुख्य चौराहे और जम्मू की अनाज मंडी में लगे चार वॉटर एटीएम बाकी के वॉटर एटीएम की तरह से ही सिर्फ शोपीस बन कर रह गए हैं। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News