आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में बोले Vikar Rasool, कहा- कोई बड़ा अपराध नहीं

Friday, Aug 30, 2024-06:50 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने शुक्रवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ मामला उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Kashmir में बारिश व बर्फबारी जारी, प्रशासन ने इन इलाकों को जारी की Advisory

वानी ने कहा, "कोई बड़ा अपराध नहीं हुआ है, लेकिन 2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित किया था, जब वह युवा कांग्रेस के लिए एआईसीसी महासचिव थे और कुछ लोग एक स्कूल के परिसर में बैठे थे।"

ये भी पढ़ेंः  सावधान ! J&K की इस महशहूर Road पर खड़ी है पुलिस, वाहनों को भेजा जा रहा वापस

उन्होंने कहा कि यह एक छोटा मामला है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा, क्योंकि यह कोई बड़ा अपराध नहीं है। उन्होंने कहा, "हम मामले को जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं, जहां एक या दो सुनवाई में ही इसे खारिज कर दिया जाएगा।"

 वानी सहित पांच अन्य आरोपियों को अदालत ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामले में दोषी पाया और उन्हें पांच महीने की जेल तथा 1000-1000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News