Jammu Kashmir के इस Road पर फिर से दौड़ेंगे वाहन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Wednesday, Oct 29, 2025-02:22 PM (IST)

सांबा (अजय): जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सांबा मानसर सड़क के धंसे हिस्से का काम जल्द ही पुरा होना जा रहा है। पिछले 3 महीने से खराब सड़क के मूद्दे का मामले सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया द्वारा विधानसभा में उठाए जाने के बाद अब लोगों को उम्मीद दिख रही है कि सड़क के टूटे हुए हिस्से का काम तेज गति से हो सकेगा। 

PunjabKesari

वहीं मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मानसर मार्ग पर जमोडा के पास धंसी हुई सड़क के हिस्से के काम को देखने के लिए पहुंचे और वहां पर जल्द से जल्द काम पूरा करने की रणनीति पर चर्चा की। आपकों बता दें कि सांबा मानसर सड़क पर एक हिस्सा 1 अगस्त को जमोडा के पास धंस गया था और उस दौरान ही बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।

PunjabKesari

इस सड़क पर आने वालों का रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया था और लोग लगातार प्रशासन के समक्ष इस मूद्दे को उठा रहे थे, लेकिन टैंडर होने के बाद भी रफ्तार बहुत कम थी, जिसके बाद विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने इस मूद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क ठीक हो जाती तो जम्मू में जाम की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि कश्मीर जाने का यह बाईपास मार्ग है और यह बंद है। वहीं मंगलवार को इस काम में बहुत अधिक स्पीड और लेबर की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं उम्मीद है कि दस नवंबर तक काम पूरा हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News