Jammu में शहरी गरीबों को जल्द मिलेगा मल्टी स्टोरी आशियाना, इस इलाके में 112 फ्लैटों का काम हो रहा शुरू

Friday, Jun 14, 2024-03:03 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में बढ़ते शहरीकरण और लोगों के पास आवास न होने की दिक्कत को दूर करने के लिए जम्मू विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) स्कूली शिक्षा निदेशालय लोअर मुट्ठी के करीब मल्टी स्टोरी फ्लैट तैयार कर रहा है। जे.डी.ए. अधिकारियों का दावा है कि 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है और दिसंबर 2024 तक लोगों को फ्लैट सौंप दिए जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Sniper हथियार से बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबल चौकस

जम्मू विकास प्राधिकरण ने 2 बी.एच.के. के 72, 3 बी.एच.के. के 48 और 5 बी.एच.के. के 24 फ्लैट सामान्य श्रेणी वर्ग के लिए तैयार किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आखिरी चरण का कार्य जारी है और पूरी कोशिश रहेगी कि इस साल के अंत तक यह सभी फ्लैट लोगों को सौंप दिए जाएं। वहीं शहरी गरीबों के लिए भी जे.डी.ए. इसी स्थान पर एक कमरे पर आधारित फ्लैट तैयार करने का काम अगले महीने से शुरू करेगा।

जम्मू विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन भवानी रकवाल का कहना है कि यहां तक शहरी गरीबों का सवाल है तो जिनके आवेदन प्राधिकरण को आ चुके हैं, उनके लिए फ्लैट तैयार करने का काम जल्द शुरू होगा। वहीं सामान्य तौर पर जो फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं, वह दिसंबर तक योग्य लोगों को सौंप दिए जाएंगे।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News