बांग्लादेश मसले को लेकर बोले NC अध्यक्ष Farooq Abdullah, इस मुद्दे को बताया कारण
Tuesday, Aug 06, 2024-03:42 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): नेशनल कॉन्फ्रेंस (एन.सी.) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत को बेहद सावधान रहना चाहिए और पड़ोसी देश बांग्लादेश से उभर रहे हालात पर बहुत ध्यान से नजर रखनी चाहिए। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्ता में बैठे लोग जल्द ही इस संकट से उबर जाएंगे।
यह भी पढ़ें : जम्मू में उफान पर नदी-नाले, बाढ़ के पानी में डूब गई यह सड़क
डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि हमें बेहद सावधान रहना चाहिए और हालात पर बहुत ध्यान से नजर रखनी चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि यह मुद्दा सुलझ जाएगा और सत्ता में बैठे लोग इस संकट से उबर जाएंगे तथा भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir में जारी हुआ Alert, इन दिनों होगी भारी बारिश
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से अशांति है। बेरोजगारी इसका एक प्रमुख कारण है। दूसरा, देश की आर्थिक स्थिति भी खराब है। इन सभी चीजों ने मिलकर वास्तव में ऐसी स्थिति पैदा की है, जिसके कारण सरकार को गिरना पड़ा। उन्हें लगता है कि सभी तानाशाहों को यह याद रखना चाहिए। जब उनसे जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग के दौरे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में आने दीजिए और विधानसभा चुनाव कराने की तिथियां तय करने दीजिए।