Udhampur: करंट लगने से बिजली कर्मचारी की दर्दनाक मौत, बिजली वितरण कंपनी पर उठे सवाल
Saturday, May 25, 2024-07:08 PM (IST)
ऊधमपुर ( मुकेश ) : तहसील रामनगर के थपलाल क्षेत्र में एक अस्थायी विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक अस्थायी विद्युत कर्मी सूरम चंद पुत्र शिवराम निवासी बडोल बिजली की 11 के.वी. लाईन को ठीक कर रहा था कि अचानक उसमें करंट आ गया, जिससे वह उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीक के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, यहां पर उसको मृत लाया घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ेंः Jammu में गर्मी इतनी कि चिड़ियाघर में लगाना पड़ रहा कूलर, जानवरों का इस प्रकार रखा जा रहा ध्यान
बताया जा रहा है कि जब कर्मी को बिजली का झटका लगा तो मौके पर मौजूद बाकी के कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया, लेकिन उसको उठाने के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मी नहीं आया। इससे गुस्साए परिवार वालों व कर्मियों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यह विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी बिजली कर्मी की इस प्रकार से मौत हुई हो, इससे पहले भी कई कर्मी अपनी काम के दौरान जान गवा चुके हैं, लेकिन ने तो प्रशासन इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कोई मुआवजा देता है न ही इनकी नौकरी को पक्का किया जा रहा है। अलबत्ता कई कर्मचारी बिजली के करंट से दिव्यांग भी हो चुके हैं पर उनको किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और लगातार मुआवजे की मांग कर रहा।