J&K : बजट की तैयारी में जुटी सरकार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा जानें और क्या होगा शामिल

Sunday, Nov 10, 2024-08:04 PM (IST)

जम्मू : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली नर्विाचित सरकार विधानसभा के सत्र के बाद अब बजट की तैयारी में जुट गई है। नैशनल कांफ्रैंस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार अब अपने चुनावी वादों को बजट के माध्यम से पूरा करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजट में रोजगार पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा उमर अब्दुल्ला सरकार बजट में योगय परिवारों को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा करेगी। इस संबंध में नैशनल कांफ्रैंस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया हुआ हैं और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के विधानसभा सत्र के आगाज पर अ​भिभाषण में भी इसका जिक्र किया गया।

ये भी पढ़ें:  दुखद : छत पर खेल रही थी 14 वर्षीय बच्ची, 11000 वोल्टेज की तार के चपेट में आई

बजट में कृ​षि व बागवानी क्षेत्र को मजबूत बनाते हुए इसमे रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी जोर रहेगा। सरकार ने उपराज्यपाल के सत्र में अ​भिभाषण में तीन लाख नौकरियों का वादा किया है। वहीं महिलाओं के लिए साल में 12 रसोई गैस के सिलेंडर व राशन की पुरानी परंपरा को बहाल करने भी तैयारी की जा रही है।

आ​र्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 5000 रूपए महीना देने के लिए भी तरीकाकार तय किया जा रहा है। पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में सरकार बजट में विशेष फोकस करेगी। जम्मू कश्मीर में लोगों की आजीविका का एक बड़ा माध्यम पर्यटन है। ऐसे में सरकार पयर्टन को उद्योग का दर्जा दे सकती है। बजट को तैयार करते हुए नैशनल कांफ्रैंस व कांग्रेस के मध्य कई बैठकें करवाने की तैयारी भी हो रही हैं ताकि दौनों गठबंधन दलों के मध्य बजट को लेकर आम सहमती बने। इसके अलावा सभी हितधारकों से भी चर्चा संभव है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News