Jammu Kashmir में ट्रक यूनियन ने दी सख्त चेतावनी, नहीं मानी मांगे तो...

Tuesday, Sep 23, 2025-01:19 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर (रेजवान मीर) : ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन और ट्रक यूनियन के अध्यक्षों ने सरकार से रॉयल्टी माइनिंग को तुरंत जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हजारों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है, और अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

नेताओं ने राज्यपाल (एल.जी.) और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से तुरंत हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की अपील की है। उनका कहना है कि रॉयल्टी माइनिंग पर लगी रोक या बाधाओं के चलते ट्रांसपोर्ट सेक्टर और संबंधित श्रमिकों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

“हमारे परिवारों का पालन-पोषण इसी काम से होता है। अगर रॉयल्टी माइनिंग बहाल नहीं हुई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे,” ट्रक यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी। यदि यह मुद्दा समय पर हल नहीं हुआ, तो इसके चलते परिवहन सेवाएं बाधित हो सकती हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News