Truck ने खड़ी कार को मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Friday, Jul 12, 2024-06:52 PM (IST)

कठुआ: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से कठुआ स्टेशन की तरफ जाने वाले गोविन्दसर मार्ग पर एक ट्रक द्वारा शुक्रवार सुबह एक खड़ी स्विफ्ट कार को टक्कर मार देने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार कार का मालिक अपनी कार में बैठा हुआ था कि उसके सामने से ट्रक चालक ने ट्रक नम्बर पी.बी.11ए.डी.-9969 रिवर्स करना शुरू कर दिया। कार नम्बर जे.के.08एफ.-4583 के मालिक के अनुसार बहुत हॉर्न बजाए और आवाजें भी लगाईं, लेकिन ट्रक चालक ने एक न सुनी तथा ट्रक रिवर्स करते हुए उसकी कार में ठोक दिया। गनीमत यह रही कि कार चालक को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार का अच्छा खासा नुक्सान हो गया है।

ये भी पढ़ेंः  हीरानगर में पुलिस ने लकड़ी के लट्ठों से लदा ट्रक किया जब्त

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से इस मार्ग से बड़े-बड़े ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं। कई बार इन ट्रकों की स्पीड इतनी अधिक होती है कि यहां के स्थानीय निवासियों को हर दम दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। शाम के वक्त यहां सड़क के दोनों तरफ बाजार सज जाते हैं। ऐसे में भी दुर्घटना का डर रहता है। लोगों ने कहा कि कई बार पहले भी इस तरह के हादसे इस मार्ग पर हो चुके हैं। अत: पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इन बड़े वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए तथा इनके चालकों की जांच की जाए कि कहीं नशे की अवस्था में तो यह ट्रक नहीं चलाते हैं।

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर हटली चौकी इंचार्ज एस.आई. स्वर्ण सिंह की देखरेख में पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया और ट्रक को हटली मोड़ चौकी ले जाया गया है। इस संबंध में आगे मामले की जांच की जा रही है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News