Kathua के कोटपुन्नू रोड पर दर्दनाक हादसा, टिप्पर व बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत

5/23/2024 3:50:31 PM

कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिला के सांझी मोड़- कोटपुन्नू रोड पर दोलीयां चक में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आज दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई  जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मृतकों के शवों को जी.एम.सी. कठुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने रोड पर जमकर हंगामा किया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  चलती JMC में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, धू-धूकर जला वाहन

 गौरतलब है कि कठुआ जिला के सांझी मोड- कोटपुन्नू रोड पर दोलीयां चक में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल इस रोड पर दिन के समय में भी टिप्परों की आवाजायी हो रही है, जानकारी के अनुसान इस रोड से टिप्पर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। कई बार प्रशासन को इस रोड पर टिप्परों की आवाजायी पर रोकने लगाने के लिए कहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर को कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण इस हादसे के बाद गुस्से में आए स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग बंद कर पुलिस व प्रशान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वहीं मृतकों के परिजनों ने भी प्रशासन से टिप्पर चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News