Border पर छा रही कोहरे की चादर, सुरक्षाबलों ने चलाया Search Operation
Friday, Nov 15, 2024-10:12 AM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमावर्ती इलाकों में घने कोहरे की चादर छाए रहने के बीच सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को एहतियाती कदम के तौर पर पाकिस्तान से लगी सीमा पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संभावित घुसपैठ या ड्रोन के माध्यम से हथियार गिराए जाने से संबंधित खतरे की आशंका के मद्देनजर चलाया गया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के लिए जारी हुआ Weather Update, जानें कैसा रहेगा मौसम
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) से लगे विभिन्न इलाकों में तलाशी ली। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घने कोहरे की आड़ में घुसपैठ का खतरा बढ़ जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहले ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ. के सुरक्षा ग्रिड के अतिरिक्त, सीमा पुलिस से युक्त एक दूसरा स्तर भी मौजूद है, जबकि व्यापक घुसपैठ रोधी व्यवस्था के तहत एक तीसरा स्तर ग्राम रक्षा समूहों से बना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here