जम्मू कश्मीर में दर्दनाक हादसा, दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर, 1 की मौ/त
Thursday, May 22, 2025-09:03 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर) : उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके के ट्रैगपोरा गांव के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से हुआ। टक्कर किन हालात में हुई, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हादसे में घायल एक युवक नदिहाल, बारामुला का रहने वाला है और स्थानीय स्ट्रीट फूड सेक्टर में काम करता है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) हॉस्पिटल, बारामुला रेफर किया गया।
जिसके बाद जानकारी मिली है कि घायलों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, दूसरा युवक अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here