Rajouri में मोटरसाइकिल सवार युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, छाया मातम
Friday, May 23, 2025-11:30 AM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कुपवाड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा राजौरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार टिप्पर के साथ टकरा गई । मृतक की पहचान वसीब बशीर पुत्र मुहम्मद बशीर निवासी कुपवाड़ा के रूप में हुई है, जो इन दिनों मेडिकल कॉलेज राजौरी में बीएससी तकनीशियन का प्रशिक्षण ले रहा था। वहीं, घायल युवक इनाम अहमद पुत्र गुलाम हुसैन सोफी निवासी बारामुला का रहने वाला है। घायल को मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः Kishtwar मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद, सेना ने चलाया ऑप्रेशन 'तृष्णा'
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक नंबर JK02BT-8608 पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कॉलेज के पास चौक पर पहुंचे, तेज रफ्तार टिप्पर के टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वसीब बशीर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here