Uri में पाकिस्तान ने की जबरदस्त गोलाबारी, महिला की मौ+त
Friday, May 09, 2025-01:41 AM (IST)

बारामुला (रिजवान मीर) : उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई है। एक वाहन जो रजरवानी से बारामुला की ओर जा रहा था, उसे मोहुरा के पास एक गोले से टक्कर लगी।
इस घटना में रजरवानी निवासी बशीर खान की पत्नी नर्गिस बेगम की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला रजीक अहमद खान की पत्नी हफीजा घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामुला ले जाया गया।
जीएमसी बारामुला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने भी एक महिला की मौत और दूसरी के घायल होने की पुष्टि की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार उत्तर कश्मीर के उरी और कुपवाड़ा के सीमा क्षेत्रों में गोलीबारी कर रहा है।