Doda में दर्दनाक हादसा, 1 ने मौके पर तोड़ा दम, 5 गम्भीर घायल
Thursday, Feb 06, 2025-08:18 PM (IST)
डोडा ( पारुल दुबे ) : डोडा मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मारुति सुजुकी 800 जेके02 एडी 879 सड़क हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार कार 150 मीटर खाई में जा गीरी जिससे कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी 5 घायलों को जीएमसी एसोसिएटेड हॉस्पिटल डोडा पहुंचाया गया है। जीएमसी अधीक्षक ने बताया के 3 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं जिनको जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है और 2 की हालत स्थिर है जिनका इलाज जीएमसी एसोसिएटेड हॉस्पिटल डोडा में चल रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की जिस जगह सड़क हादसा हुआ है वहां कोई बी क्रैश बैरियर नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है ब्लाइंड मोड़ों पर क्रैश बैरियर को इंस्टाल किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here