TMC प्रतिनिधियों का ज़मीनी दौरा, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया आभार

Friday, May 23, 2025-07:55 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। बातचीत दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जनता की समस्याएं सुनना और सबको साथ लेकर चलना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमने कभी ये दावा नहीं किया कि सारी समस्याएं एक रात में हल हो जाएंगी, लेकिन हम सबकी बात सुनने और बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उमर अब्दुल्ला ने बताया कि कई जिलों से हालात की रिपोर्ट ली जा रही है, और इन रिपोर्टों के बाद केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक संयुक्त पैकेज पर विचार किया जाएगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पांच TMC सदस्य सड़क मार्ग से यहां आए, उन्होंने कुंज का दौरा किया और अब राजौरी में हैं। ऐसे मुश्किल समय में उनका आना यह दिखाता है कि कुछ लोग हमारे साथ खड़े हैं। यह बयान राज्य में हालात और केंद्र के सहयोग को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच सामने आया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News