Jammu पर मंडरा रहा आतंकवाद का खतरा, भारी फोर्स तैनात
Thursday, Mar 27, 2025-02:21 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू में आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हीरानगर में हुई मुठभेड़ के बाद कठुआ में भी मुठभेड़ जारी है, जिसके चलते जम्मू पुलिस ने पूरे शहर में चिह्नित स्थानों पर नाका लगा दिया है। डोगरा चौक में वाहनों की तलाशी ली जा रही है और जिन गाड़ियों के कागजात पूरे नहीं हैं, उन्हें सीज किया जा रहा है। साथ ही, कुछ वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K : घर-घर पहुंचेगा पानी... जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने लिया फैसला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में आटो रिक्शा और सामान ले जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के आधार कार्ड की भी जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने में मदद मिल सके। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Train To Kashmir पर बड़ी खबर : April की इस तारीख से चलेगी Vande Bharat
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here